journalmucojor@gmail.com +91 91738 61986

हिन्दी सिनेमा में राष्ट्रभावना

Keywords : देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रभावना, फिल्म, चलचित्र, सिनेमा

Abstract : ‘‘शायद तुम नहीं जानते, ये धरती शेर भी पैदा करती है।’’१ प्रस्तुत शोध-आलेख वर्तमान हिन्दी सिनेमा में तक राष्ट्र-भावना प्रस्तुत की गई है। इन फिल्म में खूफिया जासूस, फौजी, केप्टन अलग-अलग किरदार निभाये है। उनके देश के प्रति अपना प्रेम दिखाया गया है। ‘‘वतन के आगे कुछ नहीं, खुद भी नहीं।’’२ देशभक्ति एक एहसास है जिसे हर भारतवासी को अपने भीतर महसूस करना चाहिए। बॉलीवुड ने भी ऐसी अनेक फिल्में बनाई है जो देशप्रेम की भावना से भरी हुई है। यहाँ भी यह भावना से भरी हुई फिल्म प्रस्तुत की गई है। और देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत कीये गये है। ‘‘ये इंडियन आर्मी है, हम दुश्मनी में भी एक शराफत रखते है।’’३ ‘‘ये तीन रंगो में छपा कपड़े का टुकड़ा नहीं, तुम्हारा राष्ट्रीय ध्वज है, इसका अपमान करोगे, तो कभी सम्मान नहीं पाओगे।’’४

Download