journalmucojor@gmail.com +91 91738 61986

मई दिवस का इतिहास व आज के युग मे मई दिवस का महत्व

Keywords : आज के युग मे मई दिवस का महत्व

Abstract : मई दिवस या मजदूर दिवस या अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस प्रतिवर्ष 1 मई को श्रमिक वर्ग द्वारा किए गए अमूल्य योगदान और महान कार्यों को पहचानने और उनकी सराहना करने के लिए मनाया जाता है । मई दिवस 19वीं शताब्दी के अंत में श्रमिकों के संघर्ष और उसके बाद के सशक्तिकरण का पर्याय है । इस दिन का उद्देश्य प्रतिवर्ष 1 मई को समाज के लिए और श्रमिकों के अमूल्य योगदान और बलिदान को पहचानने और उनकी सराहना करने के लिए मनाया जाता, इस दिन का उद्देश्य श्रमिक वर्ग और श्रमिक आंदोलन के प्रयासों और जीत को याद करना है । इस दिन अतीत को याद करने के अलावा, आज के श्रमिकों को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के आवश्यक ज्ञान के साथ सशक्त बनाने का भी प्रयास किया जाता है ।

Download